खो गया है आधार कार्ड, ऐसे बनाये डुप्लीकेट कॉपी

कॉपीयहां हम आपको बताएंंगे कि कैसे आप अपने आधार कार्ड की दूसरी कॉपी बना सकते हैं

नई दिल्ली (जेएनएन). आधार कार्ड पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है.  

जिसकी जरुरत आज सभी सरकारी जगहों में पड़ती है.  

लेकिन आपका आधार कार्ड अगर गुम हो जाए तो क्या करेंगे आप? 

तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. आप आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी भी बनवा सकते हैं.  

इसके लिए बस आपको आप यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके जरिये आप अपने आधार कार्ड की दूसरी कॉपी बना सकते है.

ध्यान रहें कि आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी बनाने के लिए आपको अपना रजिस्टर नंबर या ईमेल आईडी देना होगा जो कि सही होना चाहिए.

आपके आधार कार्ड का एक डुप्लिकेट कॉपी कैसे प्राप्त करें:

1. सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट www. uidai. gov. i पर क्लिक करना होगा. जहां से अपने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.

2. पेज के ओपन होने पर ‘आधार ऑनलाइन सर्विस’ पर क्लिक करें. जिसके बाद इसमें ‘आधार एनरोलमेंट’ पर क्लिक करें.

3. अपना पूरा नाम भरें.

4. अपना ईमेल ID भरें.

5. अना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें.

6. स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और Get OTP बटन पर क्लिक करें.

7. वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा.

8. आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए बॉक्स में भरें.

Verify OTP पर क्लिक करें.

9. आपके चुने हुए विकल्प के मुताबिक, आपको आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर Aadhaar No (UID) या Enrolment No (EID) भेजा जायेगा.

10. अब यहाँ क्लिक करें: https://eaadhaar. uidai. gov. in/

Select appropriate option, Enrollment Id OR Aadhaar, under I have:

11. अपना पूरा नाम भरें.

12. अपना पिन कोड भरें.

13. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें.

14. स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और Get OTP बटन पर क्लिक करें.

15. वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा.

16. आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए Enter OTP बॉक्स में भरें और Validate and Download पर क्लिक करें.

17. अब आपने आपका इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. डाउनलोड किये गए इ-आधार कार्ड PDF खोलने पर पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड डालें.

18. अब आपके पास आपका ई-आधार कार्ड है जो आप प्रिंट करवा सकते हैं.

source : jagran


Web Title : LOST YOUR UNIQUE CARD, MAKE DUPLICATE COPY