बर्द्धमान रेलवे स्टेशन के इमारत का एक हिस्सा ढहा, 6 घायल,

कोलकाताः यहां के बर्द्धमान जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो गया. शनिवार देर शाम 8ः30 बजे प्रवेश द्वार के पास का एक हिस्सा अचानक ढह गया. इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इनमें दो की हालत गंभीर है.

आशंका जताई जा रही थी कि हादसे में कई लोग चपेट में आए होंगे, लेकिन मलबा हटाने के क्रम में कोई अन्य पीड़ित नहीं मिला. पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि हादसे की जगह निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक ढांचा ढह गया.  

ट्रेनों की आवाजाही पर असर नहीं

हादसे की जानकारी मिलते ही मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया था. भवन के इस हिस्से के गिरने के कारणों की जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं. बताया गया कि घायलों में 4 लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया, वे सुरक्षित हैं, लेकिन दो लोगों को गंभीर चोटे आई हैं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

हालांकि हादसे के कारण रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही को लेकर कोई असर नहीं पड़ा है. स्टेशन परिसर में यात्रियों के आने-जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है.  

Web Title : A PART OF BURDWAN RAILWAY STATION BUILDING DEMOLISHED, 6 INJURED,

Post Tags: