एपल के सीईओ ने फेसबुक पर साधा निशाना, कहा एपल लोगों की प्राइवेसी का करता है सम्मान

शिकागो : फेसबुक-कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक मामले में एपल के सीईओ टिम कुक ने मार्क जकरबर्ग पर बड़ा तंज कसा है. बुधवार को एमएसएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कुक से जब पूछा गया कि अगर वे मार्क जकरबर्ग की जगह होते तो क्या करते, तो कुक ने मुंह बनाते हुए कहा कि, मैं तो कभी ऐसे हालात में नहीं होता. हालांकि हम फेसबुक एप को एपल स्टोर से तब तक नहीं हटाएंगे जब तक कि हमारी पॉलिसी का उल्लंघन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि एपल लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करती है और उनकी पर्सनल लाइफ में कभी दखल नहीं देगी.

Web Title : APPLE CEO MARKS THE SHUFFLE ON FACEBOOK, SAID APPLE DOES PRIVACY RESPECT FOR PEOPLE