चीन-अफ्रीका के बीच बढ़ रहा व्यापार, 2019 में इतना रहा: वांग यी

बीजिंग: चीनी विदेश मंत्री वांग यी  ने कहा कि चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की उपलब्धियां अफ्रीका के विभिन्न क्षेत्रों तक फैली हैं. गत वर्ष चीन-अफ्रीका व्यापार 2 करोड़ अमेरिकी डॉलर  से अधिक रहा. चीन लगातार 11 सालों से अफ्रीका का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना हुआ है.  

चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के प्रोत्साहन में अन्य देशों ने भी अफ्रीका पर ध्यान बढ़ाया, जिससे अफ्रीका के विकास के लिए ज्यादा अवसर पैदा हुए. वांग यी ने जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में जिम्बाब्वे के विदेश मामलों और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री सिबुसिसो मोयो के साथ मुलाकात की.

वांग यी ने कहा कि यह साल चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की स्थापना की 20वीं वर्षगांठ है. पिछले 20 सालों में, यह चीन  और अफ्रीका  के बीच वार्ता का महत्वपूर्ण मंच और व्यावहारिक सहयोग की कारगर व्यवस्था बन चुका है. चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि मंच का अगला सम्मेलन अगले साल अफ्रीका में आयोजित होगा.

Web Title : CHINA AFRICA GROWING TRADE, SO MUCH IN 2019: WANG YI

Post Tags: