डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन के 3 दिवसीय दौरे पर, नाटो के शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत

लंदन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन  की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान वह नाटो की 70वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे. बीबीसी के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार रात स्टैन्स्टेड हवाईअड्डे पर उतरे. उन्होंने मंगलवार को महारानी द्वारा बकिंघम पैलेस में आयोजित विश्व नेताओं के स्वागत समारोह में भाग लिया.

शिखर सम्मेलन से इतर, ट्रंप जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों  और नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग के साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे. वह एस्टोनिया, ग्रीस, लाटविया, पोलैंड , रोमानिया, लिथुआनिया, बुल्गारिया और ब्रिटेन के प्रतिनिधियों के साथ एक वर्किंग लंच में भी शामिल होंगे.

यह स्पष्ट नहीं है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और ट्रंप के बीच वन-टू-वन मीटिंग होगी या नहीं. ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब, जो अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मिलने वाले हैं, ने कहा कि इस तरह की द्विपक्षीय बैठकों की व्यवस्था हमेशा लचीली रही है.


Web Title : DONALD TRUMP TO ATTEND NATO SUMMIT ON 3 DAY VISIT TO BRITAIN

Post Tags: