अगर WTO हमारी शर्तों पर नहीं उतरता है खरा, तो हम हो जाएंगे बाहर: ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू के दौरान धमकी देते हुए कहा है कि अमेरिका वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (WTO) से बाहर निकल सकता है. ट्रंप के इस बयान के बाद दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

ब्लूमबर्ग न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर WTO हमारी शर्तों पर खरा नहीं उतरता है, तो हम इससे बाहर आने की भी सोच सकते हैं. गौरतलब है कि अगर अमेरिका इस प्रकार का कोई फैसला लेता है, तो दुनिया भर के ट्रेडिंग सिस्टम पर काफी बड़ा असर पड़ सकता है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने इंटरव्यू में कहा कि हमने उनके (WTO) लिए काफी कुछ किया है. ऐसे में अब अगर वो हमारी शर्त नहीं मानते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई हो सकती है.

ट्रंप ने अपने इंटरव्यू में कहा कि मुझे नहीं पता कि हम लोग इसमें क्यों हैं. मुझे ऐसा लगता है कि WTO को सिर्फ इसलिए बनाया गया था, ताकि अमेरिका को बर्बाद कर सकें.

हालांकि, इंटरव्यू के बाद ट्रेज़री सेकेट्ररी का कहना है कि अभी ट्रंप प्रशासन ने इस बारे में कुछ विचार नहीं किया है. वहीं दूसरी ओर एक अन्य अधिकारी का कहना है कि कुछ समय पहले ऐसी बात चर्चा के दौरान जरूर आई थी, लेकिन अभी कुछ तय नहीं है.

Web Title : IF WTO DOES NOT DESCEND ON OUR TERMS CANDID, THEN WE WILL BE OUT: TRUMP

Post Tags:

WTO Trump