कांटे की टक्कर में अब तक बाइडेन को 224, ट्रंप को 213 इलेक्टोरल वोट मिले, दोनों ने किया जीत का दावा

 अमेरिका अपना नया राष्ट्रपति चुनने के लिए वोटिंग कर चुका है और भारतीय समय के मुताबिक आज सुबह साढ़े 11 बजे वोटिंग खत्म हो चुकी है. इलेक्टोरल वोटों की गिनती में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को 230 वोट मिल चुके हैं. रिपब्लिकन उम्मीदवार और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी 213 वोटों के साथ चल रहे हैं. नतीजों को लेकर व्हाइट हाउस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.  

बता दें की अमेरिकी चुनाव में इस समय डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन इस समय 224 इलेक्टोरल वोट्स के आधार पर आगे चल रहे है और डोनाल्ड ट्रंप 213 वोटों के साथ पीछे चल रहे हैं.


Web Title : IN THORNY COLLISION SO FAR, BIDEN GOT 224, TRUMP GOT 213 ELECTORAL VOTES, BOTH CLAIMING VICTORY

Post Tags: