पाकिस्तान के इस प्रांत पर टूटा कुदरत का कहर, अब तक 10 की मौत

क्वेटा: पाकिस्तान  के बलूचिस्तान  प्रांत के सात जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी के बाद आपात स्थिति घोषित की गई है. द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक, प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने रविवार को मस्तूंग, किला अब्दुल्ला, केच, जियारत, हरनई और पिशिन जिलों में आपातकाल घोषित कर दिया.

यहां मीडिया को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री जाम कमाल खान ने कहा कि आयुक्तों और उपायुक्तों को एक हाई अलर्ट जारी किया गया. भारी बर्फबारी  के कारण मेहतरजाई से झोब तक का राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है और कई वाहन फंसे हुए हैं. इस बीच, बलूचिस्तान में भारी बर्फबारी के कारण घरों की छत गिरने के बाद अलग-अलग घटनाओं में तीन महिलाओं और तीन बच्चों सहित कम से कम 10 लोग मारे गए.

Web Title : NATURE WREAKS HAVOC ON PAKISTANS PROVINCE, KILLING 10 SO FAR

Post Tags: