साइंटिस्ट्स ने दी वॉर्निंग अगले साल दुनिया के कई हिस्सों में आ सकते हैं बड़े भूकंप, पृथ्वी के घूमने की रफ्तार हुई कम

वॉशिंगटन : अगले साल यानी 2018 और उसके बाद दुनिया के कई हिस्सों में बड़े भूकंप आ सकते हैं. यह वॉर्निंग साइंटिस्ट्स ने दी है. उनका ये भी कहना है कि बड़े भूकंप आने की आशंका इसलिए है क्योंकि पृथ्वी के घूमने की रफ्तार कम होती जा रही है. साइंटिस्ट्स का कहना है कि पृथ्वी के घूमने की रफ्तार और दुनियाभर में भूकंप संबंधी चीजों में सीधा संबंध होता है.

यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो के रोजर बिल्हम और यूनिवर्सिटी ऑफ मोंटाना की रेबेका बेंडिक ने भूकंप के बारे में रिसर्च किया. रिसर्च की जानकारी जियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ अमेरिका को दी गई है.  

इन साइंटिस्ट्स ने कहा- पृथ्वी के घूमने की रफ्तार में फर्क आ रहा है. यह हर दिन कुछ मिलि-सेकंड्स कम हो रही है. लेकिन, यही मिनट्स अंडरग्राउंड एनर्जी को बाहर आने में बड़ी मदद कर सकते हैं.



Web Title : SAINTISTS GIVEN BY WARNE THE NEXT YEAR MAY COME IN MANY PARTS OF THE WORLD LARGE EARTHQUAKE, DIMINISHING THE EARTHS TURNSTILE