नॉर्थ कोरिया के नए मिसाइल टेस्ट को लेकर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई बैठक

न्यूयॉर्क : नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. इस लेकर शुक्रवार दोपहर 3 बजे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बैठक बुलाई है. यह बैठक अमेरिका और जापान के अनुरोध पर हो रही है.

साउथ कोरिया और जापान के अधिकारियों ने बताया कि नॉर्थ कोरिया ने शुक्रवार को प्रशांत महासागर में जापान के नॉर्थ होक्काइदो आइलैंड तक मार करने वाले मिसाइल का टेस्ट किया.

बता दें, 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने बीते सोमवार को नॉर्थ कोरिया द्वारा तीन सितंबर को किए गए न्यूक्लियर टेस्ट के कारण सर्वसम्मति से कपड़ा एक्सपोर्ट और कच्चे तेल के इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया था. यूएन द्वारा 2006 के बाद से उ. कोरिया पर लगाया गया ये नौवां प्रतिबंध प्रस्ताव था.



Web Title : UN SECURITY COUNCIL CALLED A MEETING FOR NEW MISSILE TEST OF NORTH KOREA