पुतिन से मिलने रूस जाएंगे शी जिनपिंग, रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए कर सकते हैं पहल

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा पर रहेंगे. चीन के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की. शी इस यात्रा के दौरान रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे. जिनपिंग के इस कदम को रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बीजिंग की ओर से मॉस्को को समर्थन दिखाने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘‘ रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर राष्ट्रपति जिनपिंग 20 से 22 मार्च तक रूस की यात्रा करेंगे. ’’

नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच साल के तीसरे कार्यकाल का समर्थन करने के बाद शी पहली विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. ऐसी अटकलें हैं कि पिछले 10 वर्षों से पुतिन के करीबी सहयोगी रहे शी (69) यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने के लिए रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता शुरू करने का प्रयास कर सकते हैं. शी के यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी फोन पर बातचीत करने की उम्मीद है.


Web Title : XI JINPING TO VISIT RUSSIA TO MEET PUTIN, MAY TAKE INITIATIVE TO END RUSSIA UKRAINE WAR

Post Tags: