मोटर सायकिल की भिड़ंत में 06 घायल, थम नहीं रहा सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला

बालाघाट. लांजी क्षेत्र मंे यातायात नियमांे का माखौल उड़ाते वाहनों पर अंकुश नहीं लग पाने के कारण, सड़क दुर्घटनाओ का सिलसिला बदस्तूर जारी है.  सोमवार को लांजी के कोटेश्वर मार्ग में दो मोटर सायकिल की भिड़ंत में 06 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचारार्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.  बतासा जाता है कि कनेरी निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य 29 वर्षीय देवेन्द्र पिता लचन सोनवाने, 40 वर्षीय अकील पिता दशरथ सोनवाने और 28 वर्षीय प्रकाश पिता लचन सोनवाने, काशीटोला से लांजी की ओर आ रहे थे. जबकि दूसरी मोटर सायकिल में 22 वर्षीय राहुल पिता घनश्याम चौधरी, 21 वर्षीय युवती जागृति सांडे और एक अन्य युवती सवार थी. जो लांजी से कोटेश्वर की ओर जा रहे थे. तभी इंडियन गैस गोदाम के सामने दोनों मोटर सायकिल एमपी 50 एमडब्ल्यु 1153 और एमपी 50 एमपी 5746 दोनों वाहन आपस में टकरा गए. टक्कर कितनी जबरदस्त थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पल्सर वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.   घटना की जानकारी लगते ही डायल 100 तथा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जहां से घायलों को डायल 100 और पुलिस वाहन से अस्पताल लाया गया. जहां इनका उपचार चल रहा है.  


Web Title : 6 INJURED IN MOTORCYCLE COLLISION, ROAD ACCIDENTS CONTINUE