नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र के कलकत्‍ता में अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों को किया मतदान से जागरूक

बालाघाट. आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्‍िचत करने के लिये जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में 31 अगस्‍त को एसडीएम लांजी प्रदीप कौरव एंव एसडीओपी सत्येन्द्र घनघोरिया अपनी टीम के साथ नक्‍सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम कलकत्‍ता पहुंचे थे. कं‍डरा पंचायत के ग्राम कलकत्‍ता में सभी मतदाताओं को ईव्‍हीएम से डमी मतदान करके समझाया गया कि उन्‍हे विधानसभा चुनाव में कैसे मतदान करना है. ग्रामीणों को बताया गया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये सभी मतदाताओं का मतदान करना बहुत जरूरी है तभी वे अपनी पसंद की सरकार चुनने और गांव के विकास में सहभागी बन सकेंगे. मतदाता को अपनी पसंद के उम्‍मीदवार के लिये मतदान करना है यदि कोई प्रत्‍याशी उनकी पसंद का नही है तब भी उन्‍हें मतदान करने अवश्‍य जाना चाहिये भले ही वे नोटा की बटन दबाकर मतदान करे. ग्रामीणों को बताया गया कि 01 अक्‍टूबर की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये युवा मतदाता के नाम सूची में शामिल करने के लिये 11 सितम्‍बर तक आवेदन लिये जायेंगे.


Web Title : A TEAM OF OFFICIALS MADE VILLAGERS AWARE OF VOTING IN CALCUTTA IN THE NAXAL AFFECTED AREA.