संस्कार शिविर के समापन पर आनंद मेले का आयोजन, बच्चों के पकवान स्टॉल का लोगों ने उठाया लुत्फ

बालाघाट. 9 दिवसीय जैन आध्यात्मिक ज्ञान, ध्यान, नैतिक संस्कार शिविर का का 17 जून को पार्श्वनाथ भवन में समापन किया गया. जिसके दूसरे दिन आज 18 जून को आनंद मेेले का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर अतिथि गोपाल सोनी मौजूद थे. आनंद मेले में बच्चों द्वारा विविध व्यंजनो के स्टॉल लगाए गये. दोपहर 3. 30 बजे से लेकर शाम 7. 30 तक आयोजित आनंद मेले में बच्चों के पकवानों स्टॉलों का समाज के सभी वर्गो के लोगों ने आनंद लिया. बच्चों के विविध व्यंजनों से सजे स्टॉल की खुशबु और स्वाद ने आनंद मेला में पहुंचे लोगों के व्यंजनों के स्वाद को दोगुना कर दिया.  

पार्श्वनाथ भवन में आयोजित आनंद मेले में बच्चों द्वारा लगाये गये विविध व्यंजनों के स्टॉल पर लोगों की खासी भीड़ रही और बच्चों के स्टॉल से व्यंजनों को लेकर सामाजिक लोगों ने ना केवल उनकी हौंसला अफजाई की बल्कि उनके व्यंजनों के स्वाद की सराहना भी की.  गौरतलब हो कि 9 दिवसीय जैन आध्यात्मिक ज्ञान, ध्यान, नैतिक संस्कार शिविर का आयोजन चंदनबाला महिला मंडल तथा श्री सुधर्म जैन सांस्कृतिक संघ छत्तसीगढ़ द्वारा किया गया था. जिसका गत शनिवार को समापन किया गया.


Web Title : ANAND MELA ORGANIZED AT THE END OF SANSKAR CAMP, CHILDRENS DISH STALL ENJOYED BY PEOPLE