जिले में मिले जिलाबदर के दो आरोपी, कॉम्बिंग गश्त में स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों को किया गिरफ्तार

बालाघाट. अपराधियों पर नकेल कसने में लगे बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर एवं बैहर एडीएसपी विनोद मीणा के निर्देशन पर चलाये गये विशेष कॉम्बिंग गश्त अभियान के दौरान निगरानी और गुंडा बदमाशो की चेकिंग के साथ ही न्यायालय द्वारा जारी स्थायी और गिरफ्तारी वारंटो की तामिली की गई. गौरतलब हो कि आगामी विधानसभा कार्यक्रम और वीआईपी भ्रमण सहित कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए 17 जून की रात अभियान चलाकर स्थायी और गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया.  

पूरे जिले में कॉम्बिंग गश्त के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों की लगभग 229 पुलिस बल की टीम ने 136 गिरफ्तारी और 16 स्थायी वारंटियो की तामिली की. वहीं एक कुर्की वारंटी और दो जिला बदर के आरोपी भी गिरफ्तार किये गये. इसके अलावा 78 निगरानी बदमाशों और 78 गुंडा बदमाशों को चेक किया गया. कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉम्बिंग गश्त के दौरान 25 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया.  


Web Title : TWO ACCUSED OF ZILABADR FOUND IN THE DISTRICT, PERMANENT AND ARREST WARRANTS ARRESTED IN COMBING PATROLLING