जिला बदर का एक और आरोपी सीमा क्षेत्र में घूमता पकड़ाया, रासुका में पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालाघाट. हालिया दिनो में जिले से जिला बदर के आरोपियों का सीमा क्षेत्र में रहने का मामला लगातार सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस, जानकारी मिलने के बाद कार्यवाही कर रही है, लेकिन जिला बदर के आदेश के बावजूद, आरोपियों को सीमा क्षेत्र में होना भी जिला बदर के आरोपियों की निगरानी में चूक, का ही परिणाम है कि जिलाबदर के बावजूद, बड़े ही आराम से आरोपी, सीमा क्षेत्र में ही घूम रहे है. एक बार फिर एक जिला बदर आरोपी का सीमा क्षेत्र में होने की सूचना पर ग्रामीण पुलिस ने कोसमी निवासी 25 वर्षीय राजा उर्फ मानसिंह पिता अनिल बिसेन को दबिश देकर उसे रासुका के तहत गिरफ्तार किया है. जिसे पुलिस ने माननीय न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया हैं.

गौरतलब हो कि राजा उर्फ मानसिंह बिसेन, ग्रामीण थाना का आदतन अपराधी है. जिस पर जानलेवा हमला करना, मारपीट कर गुंडागर्दी करना, बलवा, जान से मारने की धमकी, गवाहों को डराना-धमकाना जैसे कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध है, जिसके खिलाफ पेश किए गए जिला बदर के प्रकरण में जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला दण्डाधिकारी बालाघाट द्वारा उस पर जिला बदर की कार्यवाही की गई थी. जिसमें उसे जिले के समीपस्थ जिले सिवनी, मंडला तथा डिंडोरी की सीमा में 01 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया था, बावजूद इसके वह इस आदेश का उल्लंघन कर वह थाना क्षेत्र में रह रहा था. जिसकी विश्वसनीय मुखबिर से जानकारी के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्रामीण पुलिस ने जिला बदर के आरोपी राजा उर्फ मानसिंह बिसेन को पुलिस हिरासत मे लेकर इसके विरूद्ध धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, उसे विधिवत गिरफ्तार किया.  


Web Title : ANOTHER ACCUSED FROM DISTRICT BADAR WAS CAUGHT ROAMING IN THE BORDER AREA, THE POLICE ARRESTED IN NSA