शत प्रतिशत मतदान केन्द्र वाले दुगलई के ग्रामीणों को आरएसएस स्वयंसेवको ने किया चरण पादुका और वस्त्रों का वितरण, चिंतनीय, जागरूक मतदाता बिजली सुविधा से वंचित

बालाघाट. 2 मई को पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रौढ़ व्यवसायी शाखा प्रेमनगर और डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार स्मृति न्यास सरस्वती नगर के तत्वाधान में आरएसएस के स्वयंसेवकों ने लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में हुए बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र क्रमांक-15 में जागरूकता का परिचय देते हुए शत प्रतिशत मतदान करने वाले बैहर विकासखंड के दुगलई के ग्रामीणों को चरण पादुका और वस्त्रों का वितरण किया गया.

हालांकि मतदाता जागरूकता के तहत अन्य ग्रामो में भी शत प्रतिशत मतदान किया गया, लेकिन नक्सल प्रभावित दक्षिण बैहर के ग्राम दुगलई में सबसे पहले शत प्रतिशत दर्ज किया गया था. ग्राम दुगलई के जागरूक मतदाताओं को प्रोत्साहित करने की मंशा से आरएसएस स्वयंसेवकों ने 02 मई को ग्राम में पहुंचकर ग्रामीण, महिला, पुरूष, युवा और बच्चों सहित 191 ग्रामीणों को चरण पादुका और  वस्त्र का वितरण किया. साथ ही ग्राम के सबसे बुजुर्ग 80 वर्षीय वीरसिंह धुर्वे को सम्मानित भी किया. इसके अलावा स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम बोरवंद(नंदुरा) पंचायत के बक्कर में 70 बच्चे, महिला और पुरुषों को भी चरण पादुका का वितरण किया गया.

इस दौरान दीनदयाल शाखा के प्रतिनिधि रविन्द्र श्रीवास्तव, ठाकुर महेन्द्रसिंह, रामसिंह नगपुरे, रमेश बलभद्र, राजेन्द्र चौधरी, संजु तंतुवाय, अशोक बिसेन, सुनील नगपुरे, पी. एन. जैरानी, महेन्द्र उके, ग्राम पंचायत दुगलई पंच रेचसिंह मेरावी, निर्मल गिरी गोस्वामी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती गायत्री गिरी गोस्वामी, भानुप्रताप सिंह, पृथ्वीसिंह, महेश खरे, गजेन्द्र रोकड़े, रूपलाल, तुषार बिसेन सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान, चिंतनीय यह रहा कि मतदान के प्रति जागरूकता वाले इस ग्राम में ग्रामीण बिजली जैसी सुविधा से महरूम है. इस अवसर पर समरसता भोज का आयोजन भी किया गया. जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के साथ समरसता भोज ग्रहण किया.  


Web Title : RSS VOLUNTEERS DISTRIBUTE CHARAN PADUKA AND CLOTHES TO VILLAGERS OF DUGLAI WITH 100 PERCENT POLLING BOOTH, WORRIED, AWARE VOTERS DEPRIVED OF ELECTRICITY FACILITY