बालाघाट नगरपालिका की वेबसाईड में अब भी सीएम, शिवराजसिंह चौहान

बालाघाट. विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश में 18 सालों से मुख्यमंत्री रहे शिवराजसिंह चौहान को हटाकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मुख्यमंत्री की कमान, डॉ. मोहन यादव को सौंप दी है, लेकिन नगरपालिका बालाघाट. काम के नाम संचालित बालाघाट नगरपालिका की वेबसाईड मंे अब भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान है. यही नहीं बल्कि आचार संहिता में नगरपालिका बालाघाट. काम में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की फोटो के साथ लोबो डिस्पले हो रहा है.  जिससे साफ है कि बालाघाट नगरपालिका की वेबसाईड पर नजर रखने वाले कितने गंभीर है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.  

बालाघाट नगरपालिका कितनी जिम्मेदारी से काम कर रही है, यह शहर का हर नागरिक जानता है, इन दिनो बालाघाट नगरपालिका सुर्खियो मंे है, हालांकि जिस वजह से वह सुर्खियों में, उसका परिणाम क्या होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इस बार वह अपनी वेबसाईड के कारण, सुर्खियो में है. जहां प्रधानमंत्री और सरकारें, ऑनलाईन सर्विस पर जोर दे रही है, वहां नगरपालिका की ऑनलाईन सर्विस में प्रापर्टी टैक्स का पोर्टल ऑफ दिखा रहा है, वहीं नगरपालिकाबालाघाट. कॉम के नाम से संचालित नगरपालिका की साईड में आज भी मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान है, यही नहीं बल्कि वेबसाईड के ऑईकॉन में जाए तो और भी कई खामियां यहां आपको देखने को मिलेगी. जहां इस साईड पर सीएमओ का पूरा संदेश तो टाईप है लेकिन अध्यक्ष का संदेश ही नहीं है, यही नहीं बल्कि अध्यक्ष से लेकर उपाध्यक्ष, सभापति और पार्षदों के नाम के अलावा उनकी जानकारी से संबंधित कॉलम ब्लैक दिखा रहा है. ऐसे में कैसे हम कह सकते है कि नगरपालिका, समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है, नगरपालिका की वेबसाईड का यह आलम उस समय है, जब जिम्मेदार, नगर की जनता को हर सुविधा घर बैठे दिलाने का दावा करते है. यही नहीं बल्कि इस वेबसाईड में नगरपालिका से जुड़ी किसी भी प्रकार की योजनाओं की जानकारी अपलोड नहीं है. ऑनलाईन की इस दुनिया में नगरपालिका, इस नजरिए से काफी पीछे दिखाई देती है. जिससे समझा जा सकता है कि नगरपालिका अपने नागरिकों को ऑनलाईन सेवाए देने पर कितनी गंभीर है.


Web Title : BALAGHAT MUNICIPALITY WEBSITE STILL FEATURES CM, SHIVRAJ SINGH CHOUHAN