बालाघाट में श्रीराम मंदिर में मुख्यमंत्री ने गाया राम भजन

बालाघाट. आज पूरे देश में भगवान राम जन्मोत्सव का पर्व रामनवमी का पर्व भक्ति-भाव के साथ मनाया जा रहा है. रामनवमी पर्व पर जिले के रामपायली स्थित बालाजी राममदिर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पहुंचकर यहां भगवान श्रीराम की विशेष पूजा अर्चना की और भक्तों के साथ मंदिर परिसर में जय राम, जयराम, जय सियाराम का भजन गाया.  गौरतलब हो कि भगवान श्रीराम वनवास के दौरान, रामपायली के जंगलो से गुजरे थे. जिसके कारण इस स्थान को भगवान श्रीराम के आगमन के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं भगवान श्रीराम के क्रोधित रुप की प्रतिमा और मां सीता को अभयदान देने रुपी कालेपत्थर की वनवासी रुपी प्रतिमा के विराजमान होने के साथ ही एक पत्थर पर उनके पग के निशान है, जो भगवान के वनवास के दिनों में बालाघाट में भ्रमण को दर्शाती है. मुख्यमंत्री 17 अप्रैल को जिले में जनसभा करने पहुंचे थे.


Web Title : CM SINGS RAM BHAJAN AT SHRI RAM TEMPLE IN BALAGHAT