लापरवाह सावरी पंचायत सचिव निलंबित

बालाघाट. जिला पंचायत सीईओ श्रीमती आर. उमा माहेश्वरी ने अपने कर्त्व्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने एवं ड्यूटी के दौरान ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं रहने के कारण मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 के तहत कार्यवाही कर जनपद पंचायत खैरलांजी की ग्राम पंचायत सावरी के सचिव शंखपाल घरडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत खैरलांजी रखा गया है. ग्राम पंचायत सावरी के सचिव का प्रभार अस्थायी रूप से ग्राम रोजगार सहायक को सौपा गया है.

जनपद पंचायत खैरलांजी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, द्वारा ग्राम पंचायतों के भ्रमण के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत सावरी का सचिव लगातार अनुपस्थित है और कोविड़-19 (कोरोना वैश्विक महामारी) ड्यूटी के दौरान ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहने के साथ ही उसके द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है एवं उच्चाधिकारियो के आदेशो की अवहेलना की जा रही है. जिस पर सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भेजा गया था.


Web Title : CARELESS SAVARI PANCHAYAT SECRETARY SUSPENDED