विभाग मंत्री बने चंदर दमाहे, विहिप की बैठक में कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी

बालाघाट. विहिप कार्यालय में विहिप की जिलास्तरीय बैठक विहिप प्रांत मंत्री ललित पारधी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल और नवनियुक्त विभाग मंत्री चंदर दमाहे मौजूद थे. भगवान श्रीराम के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जलवित कर बैठक का शुभारंभ किया. इस बैठक में बालाघाट सहित वारासिवनी, लालबर्रा, कटंगी, तिरोड़ी, किरनापुर, लांजी और समनापुर प्रखंड क कार्यकर्ता उपस्थित थे. जिन्हें जिलास्तरीय बैठक में मकर संक्रांति को समरसता दिवस, धर्म रक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम, संत रविदास जयंती, डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर जयंती, हिन्दु नवर्ष, रामोत्सव, हनुमान जयंती के आयोजन के साथ ही विहिप, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी एवं मातृतशक्ति के प्रांत वर्ग की विस्तृत जानकारी विहिप प्रांत मंत्री ललित पारधी द्वारा दी गई. बैठक में संगठन विस्तार की दृष्टि से कार्यकर्ताओं को नवीन पद दायित्व सौंपा गया. प्रांत बैठक में नवनियुक्त विभाग मंत्री चंदर दमाहे का जिलाध्यक्ष संजीव भाऊ अग्रवाल द्वारा पुष्पपाला पहनाकर स्वागत किया गया.  

बैठक में विभाग गौ-रक्षा प्रमुख सजय ऐडे़, जिला उपाध्यक्ष खेमेन्द्र बाबा पारधी, जिला कोषाध्यक्ष हरिशंकर सेन, जिला सह मंत्री दुर्गेश शर्मा सहित जिले से आये कार्यकर्ता उपस्थित थे. बैठक के अंत में जिले में निवासरत प्रांत, विभाग, जिला पदाधिकरियो द्वारा धर्म रक्षा निधि समर्पण किया गया. इसके साथ ही सभी प्रखण्ड बैठक में निधि समर्पण के कार्यक्रम तय किये गये. बैठक का संचालन जिला सहमंत्री सुनील नागोसे द्वारा किया गया.


Web Title : CHANDER DAMAHE APPOINTED DEPARTMENT MINISTER, VHP MEETING GIVES RESPONSIBILITY TO WORKERS