जिला पंचायत सीईओ ने किया ग्रामीण क्षेत्र के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

बालाघाट. जिला पंचायत सीईओ श्रीमती आर. उमा माहेश्वरी द्वारा विभिन्न जनपद पंचायतो के विभिन्न योजनाओ की प्रगति की समीक्षा निरंतर कि जा रही है और ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर प्रारंभ निर्माण कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लिया जा रहा है. इसी तारतम्य में उन्होंने 20 अक्टूबर को जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम पंचायत अंसेरा व मंगेझरी में ग्रेवल सडक ग्राम रामपायली मे स्वच्छता परिसर, झाड़गाव एवं मेंढकी में तालाब निर्माण एवं अन्य कार्यो का निरीक्षण कर कार्य गुणवत्ता एवं समय सीमा मे पूर्ण कराने निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान सीईओ संजीव गास्वामी, कार्यपालन यंत्री श्री इनवाती, सहायक यंत्री मनरेगा के. के. बांते, सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे.

जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत टेकाड़ी-लो के ग्राम जंगलटोला में निर्मित किचन शैड में मच्छरो से सुरक्षा हेतु दरवाजे खिड़कियो में मच्छर जाली लगाने एवं दिवारो पर आंचलिक कलाकृतियो की चित्रकारी कराए जाने निर्देर्शित किया. ग्राम पंचायत पाथरी में किचन गार्डन का अवलोकन किया गया तथा कार्य की प्रशंसा की गई. किचन गार्डन में सब्जियां जैविक तरीके से उत्पादित करने कहा. निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत लालबर्रा गौरीशंकर डहेरिया, क्वालिटी मानीटर एम. डी. एम सांतवना अग्रवाल जिला पंचायत एवं सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे.


Web Title : DISTRICT PANCHAYAT CEO INSPECTS CONSTRUCTION WORKS IN RURAL AREAS