जिले के 34 गांवों में पहली बार गांव के मतदान केन्द्र में मतदान करेंगे मतदाता

बालाघाट. आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता बिना किसी परेशानी के सुगमता से मतदान कर सके इसके लिये जिले में 34 नये मतदान केन्‍द्र बनाये गए है. इन 34 गांव में पहली बार मतदान केन्‍द्र बनाया जा रहा है और यहां के मतदाताओं को मतदान करने के लिये अब लंबी दूरी चल कर दूसरे गांव नही जाना पड़ेगा. इससे इन 34 गांवों के मतदाताओं का मतदान करने में लगने वाला समय एवं श्रम की बचत होगी. इन नये मतदान केन्‍द्रो के बनने से जिले में मतदान केन्‍द्रो की कुल संख्‍या बढ़कर 1675 हो गई है.

जिले में जिन 34 स्‍थानों पर नये मतदान केन्‍द्र बनाये जा रहे है वहा के मतदाताओ को मतदान करने के लिये दूसरे गांव जाना पड़ता था इससे उन्‍हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पिछले चुनाव के अनुभव को देखते हुये बालाघाट जिला प्रशासन ने इन 34 गांवो में ही मतदान केन्‍द्र बनाने का प्रस्‍ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था, जिसे आयोग द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है. विधानसभा क्षेत्र 108-बैहर में ग्राम आमगहन में 633, सुमेरीखेड़ा में 63, किनिया में 250, लोटना में 184, देवडोंगरी में 215, तल्‍लाबोडी में 48, माटे में 321, मंडवा में 372, झकोरदा में 263, रंजना में 171, मुरकुट्टा में 240, कोमो में 310, बोंदारी में 683, बैगाटोला(भूतना) में 539, हतवन में 419 एवं हर्राभाट में 568 मतदाताओं के लिये नया मतदान केन्‍द्र बनाया गया है. इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 109-लांजी में ग्राम सर्रा में 72, खपराझरी में 362, डोंगरगांव में 458, नंदोरा में 211, सिर्री में 250, कादला में 216, बोंदरा में 210, टेमनी में 380, धारमारा में 347, टाटीकला में 123 एवं कट्टीपार कला में 114 मतदाताओं के लिये नये मतदान केन्‍द्र बनाये गये है.

विधानसभा क्षेत्र 110-परसवाड़ा में ग्राम भमोड़ी में 427, टाटीघड़ा में 347, डोरली में 347, खामी में 300, विधानसभा क्षेत्र 111-बालाघाट में ग्राम चिखलाबड्डी में 152, सोनेवानी में 42 एवं विधानसभा क्षेत्र 113-कटंगी में वनग्राम कछार में 84 मतदाताओं के लिये नये मतदान केन्‍द्र बनाये गये है.  इसके पूर्व वर्ष 2022 में विधानसभा क्षेत्र 108- बैहर के दुर्गम क्षेत्र के ग्राम बिजोरा में 02 मतदान केन्‍द्र, गौनाझोला, दुगलई एवं जैतपुरी में 01-01 मतदान केन्‍द्र को स्‍वीकृति दी गई है. इन ग्रामों के मतदाताओं को पहले मतदान करने के लिये 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तय करके जाना होता था. अब इन ग्रामों के मतदाताओं को अपने गांव में ही मतदान करने की सुविधा मिल जायेगी. मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद इन ग्रामों के मतदाताओं की संख्‍या में कुछ परिवर्तन होगा.


Web Title : FOR THE FIRST TIME, VOTERS WILL VOTE IN THE VILLAGE POLLING STATION IN 34 VILLAGES OF THE DISTRICT.