बेलगांव बीट में तेंदुये ने किये गाय का शिकार

बालाघाट. जिले में वन्यप्राणियों की अधिकत्ता के चलते मानव और पशु जीवन पर खतरा पैदा हो गया है. वनाच्छित जंगलो में वन्यप्राणी अपना परिसर से बाहर आकर रहवासी क्षेत्र के आसपास मानव और पशुओं को अपना निशाना बना रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र के किरनापुर परिक्षेत्र अंतर्गत बेलगांव बीट के कक्ष क्रमांक 228 में गत 5 जनवरी को तंेदुये ने एक गौपालक की गाय का शिकार कर लिया. घटनास्थल के पास ही वन्यप्राणी तेंदुये के मिले पदचिन्हों से वन्यप्राणी द्वारा गाय के शिकार किये जाने की पुष्टि वनविभाग ने की है. जिसके बाद पंचनामा कार्यवाही कर गौपालक को गाय का मुआवजा प्रदान करने की प्रक्रिया वनविभाग द्वारा की जा रही है.  मिली जानकारी अनुसार दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र किरनापुर के अंतर्गत आने वाले बेलगांव बीट के कक्ष क्रमांक 228 के ग्राम गोपालपुर तालाब किनारे तेंदुयें ने एक गाय का शिकार किया है.  

किरनापुर परिक्षेत्र अधिकारी जे. डी. खरे ने बताया कि 5 जनवरी की शाम किन्ही निवासी गौपालक टेकलाल भरने ने सूचना दी गई कि गोपालपुर तालाब में मेरी गाय मृत पड़ी है. जिसका गला कटा है और तालाब किनारे तेंदुयें के पदचिन्ह दिखाई दे रहे हैं. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरी छानबीन के बाद पंचनामा कार्यवाही करते हुए मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की गई है.  साथ ही वन विभाग द्वारा समीपस्थ रहवासियों से अपील की गई है कि शाम के बाद वह घर से बाहर ना निकले, रात्रि में घर पर अलाव जलाये और आवश्यक हो तभी पूरी सावधानी के साथ घर से निकले. गौरतलब हो कि कुछ महिने पहले इसी स्थान पर नर तेंदुये का शिकार शिकारियों द्वारा किया गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी तेंदुये के जोड़े में से एक मादा तेंदुआ होगी.


Web Title : LEOPARD KILLS COW IN BELGAUM BEAT