कुत्तो के हमले से दो युवाओं ने चीतल को बचाया, ईलाज के बाद मौत

बालाघाट. नगर के रेंजर कॉलेज से बजरंग घाट मार्ग वन्यप्राणियों का विचरण क्षेत्र है, जहां वन्यप्राणी चीतल नजर आते है, जहां लोगों ने अक्सर प्रातः के दौरान चीतल को देखा है. जो प्रकृति के बीच अपनी अठखेलियां करते हुए लोगो को नजर आते है. शुक्रवार की सुबह जंगल में विचरण करने आये वन्यप्राणी चीतल पर आवारा कुत्तो ने हमला कर दिया. जिसकी आवाज सुनकर वॉक करने पहुंचे युवा रिषभ भाटिया और गजेन्द्र सुराना ने दौड़कर वन्यप्राणी चीतल पर हमला कर रहे कुत्तों को भगाया और तत्काल ही कुत्तो के हमले से घायल चीतल की सूचना वनविभाग को दी. जहां से कुछ देरबाद पहुंचे वनअमले ने घायल चीतल को रेंज ऑफिस लाया और चिकित्सक से उसका उपचार कराया, लेकिन अत्यधिक खून बहने से उपचार के दो घंटे बाद घायल चीतल की मौत हो गई.

चीतल को कुत्तो के हमले से बचाने वाले युवक रिषभ भाटिया ने बताया कि बजरंग मार्ग पर सैर के दौरान सड़क से कुछ दूरी पर अंदर जंगल में किसी वन्यप्राणी के चिल्लाने की आवाज के बाद जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि चीतल पर कुत्ते हमला कर रहे थे. जिसे वहां से भगाया और तब तक कुत्तो ने चीतल के गर्दन और पीछे की ओर काटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसकी सूचना तत्काल वनविभाग को दी गई. जिसके बाद वनविभाग की टीम के साथ हमने घायल चीतल को वाहन में रखकर उसे ईलाज के लिए रेंज कार्यालय भिजवाया.  वनविभाग से मिली जानकारी अनुसार लगभग डेढ़ साल के चीतल को कुत्तो ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके अत्यधिक खून बहने से ईलाज के बाद भी चीतल को नहीं बचाया जा सका. जिसका नियमानुसार अंतिम संस्कार किया जायेगा.


Web Title : TWO YOUTHS RESCUE LEOPARD FROM DOG ATTACK, DIE AFTER TREATMENT