द रॉयल हेरिटेज इंग्लिश स्कूल ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान,कोरोना वॉरियर्स का सम्मान संस्था की सराहनीय पहल-राजा सोनी, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान हमारे लिए गौरव-शुक्ल

बालाघाट. द रॉयल हेरिटेज इंग्लिश स्कूल में देश का 74 वां स्वतंत्रता दिवस कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियों का पालन करते हुये सादगी के साथ मनाया गया. संस्था द्वारा इस अवसर पर विगत साढ़े चार महीनों से कोविड 19 महामारी के विरुद्ध जंग लड़ते हुए तथा समाज के हित में प्राण-प्रण से जुटे जिले के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया गया.  

स्वतंतत्रा दिवस पर शाला में ध्वजारोहण के पश्चात संस्था के संचालक राजेन्द्र शुक्ल एवं संस्था परिवार द्वारा कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में बीटीव्ही डायरेक्टर राजा सोनी डायरेक्टर बीटीवी, सिटीलाईव प्रतिनिधि सुनील कोरे, बीटीव्ही संवाददाता मनीष जैन, नगर पालिका परिषद के हेल्थ सुपरिटेंडेंट मयूर वाहने, आशीष भारद्वाज एवं सुखराम चमकेल सहित पुलिस विभाग के एएसआई दिनेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक राम ठाकरे, जिला चिकित्सालय की नर्स श्रीमती डिलेश्वरी बड़गैय्या एवं श्रीमती हनी बड़गैय्या का सम्मान पुष्प गुच्छ के साथ अभिनन्दन पत्र प्रदान कर किया गया. इस अवसर पर राजा सोनी ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में स्कूल की भावना की सराहना की तथा कहा कि यह सम्मान कोरोना के विरुद्ध प्रतिपल खबरें देने वाले प्रत्येक पत्रकार का सम्मान है. उन्होंने संस्था का भावयुक्त आभार व्यक्त किया. प्रेस प्रतिनिधि सुनील कोरे ने कहा कि आप लोगों ने हमें सम्मानित किया इससे हम सब अभिभूत हैं. वास्तव में आप लोगों की इस पहल की सराहना करने के लिए हमारे पास शब्द ही नहीं हैं. मयूर वाहने ने भावुक होकर कहा कि संस्था ने इस अवसर पर हम नगरपालिका के कर्मचारियों का सम्मान कर पूरे देश के स्वास्थ एवं सुरक्षा कर्मियों का सम्मान किया है. इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन राजेंद्र शुक्ल सहज ने कहा कि आप सब लोगों का सम्मान करते हुये संस्था अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही है. यह सम्मान हमारी संस्था के प्रत्येक बच्चे उनके अभिभावकों के साथ पूरे जिले के नागरिकों की ओर से किया जा रहा है. इस अवसर पर संस्था की पदाधिकारी सीमा शुक्ला, वरिष्ठ सदस्य अशोक सागर मिश्र, प्राचार्या सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती शोभा विश्वकर्मा उपस्थित रहे.  

कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन सुश्री जेबा कुरैशी एवं सुश्री सायना खान द्वारा किया गया. प्राचार्या सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्मान समारोह में सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडेय अत्यावश्यक चिकित्सकीय कर्तव्य की वजह और आज तक के प्रतिनिधि अतुल वैद्य आकस्मिक अस्वस्थता की वजह से नहीं आ सके जिसके लिये दोनों ने खेद व्यक्त किया है. स्कूल दोनों को उनके घर जाकर सम्मानित करेंगी. उन्होंने समस्त आमंत्रित अथितियों का आभार व्यक्त किया साथ ही स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं. पूरे कार्यक्रम की ऑनलाइन लाइव व्यवस्था की गई थी जिसमें बच्चों ने भी अपने अपने घरों से ही अपने देशभक्ति पूर्ण नृत्य, गीत एवं भाषण प्रेषित किये. कार्यक्रम में ऑफिस मैनेजर श्रीमती आरती शर्मा, शिक्षक श्रीमती कविता यादव, श्रीमती नीलू खरे, श्रीमती शिखा अग्रवाल, श्रीमती गौतम श्रीमती नगपुरे, श्रीमती पूजा नागपुरकर,श्रीमती अमिता यादव, सुश्री लारेब खान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.


Web Title : THE ROYAL HERITAGE ENGLISH SCHOOL HONOURS CORONA WARRIORS, HONOURS CORONA WARRIORS, THE INSTITUTIONS COMMENDABLE INITIATIVE KING SONI, CORONA WARRIORS HONOURED FOR US.