रंजिश में कुल्हाड़ी और चाकु मारकर हत्या, दो आरोपी भाई गिरफ्तार

लालबर्रा (कमलेश खरोले). लालबर्रा थाना अंतर्गत रंजिश में कुल्हाड़ी और चाकु मारकर धर्मेन्द्र बोरकर की हत्या मामले में लालबर्रा पुलिस ने चंद घंटे बाद ही दो आरोपियों सगे भाई 26 वर्षीय संजय पिता झंकार माने और 22 वर्षीय विक्की पिता झंकार माने को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना अंतर्गत बेलगांव निवासी धर्मेन्द्र बोरकर की 14 अगस्त को पुरानी रंजिश में बेलगांव निवासी संजय माने और उसके भाई विक्की माने ने घेराबंदी कर कुल्हाड़ी और चाकु से हमला कर हत्या कर दी थी. जिसकी जानकारी विशाल बोरकर द्वारा पुलिस को दी गई थी. इस मामले में विशाल बोरकर की शिकायत पर आरोपी भाईयों के खिलाफ पुलिस ने धारा 302,34 भादवि एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया था.  

हत्या जैसे गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपालसिंह महोबिया के दिशा निर्देश और वारासिवनी एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में लालबर्रा थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर की टीम ने घटना के बाद फरार आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग दबिश दी. जिसमें फरार मुख्य आरोपी संजय माने को बकोड़ा और विक्की मानें को सायबर सेल की मदद से परसवाड़ा से पकड़ा गया. जिन्होंने पुलिस पूछताछ में धर्मेन्द्र बोरकर की हत्या रंजिशवश घेराबंदी कर कुल्हाड़ी और चाकु से किये जाना स्वीकार किया. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किये गये कुल्हाड़ी और चाकु को बरामद किया.  

लालबर्रा के बेलगांव में धर्मेन्द्र बोरकर हत्याकांड में पुलिस ने घटना के चंद घंटो में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता अर्जित की. लालबर्रा पुलिस ने कोविड-19 के नियमों के तहत आरोपियों का कोरोना टेस्ट कराये जाने के उपरांत उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर उपजेल भिजवा दिया गया है.  

हत्या के चंद घंटे बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार करने में लालबर्रा थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर, एसआई संदीपसिंह मंगोलिया, एएसआई कलशराम उइके, राजकुमार कार्तिकेय, प्रधान आरक्षक श्री जाचक, सतेन्द्र पटले, आरक्षक प्रवेश वर्मा, सुनील बघेल, शिशुपाल कटरे, मनोज बघेल, शिशुपाल बघेल, श्री पंचेश्वर, हेमंत बसेने, विक्की सूर्यवंशी, जयप्रकाश चौधरी, महेश धुर्वे, राहुल चौधरी, चालक चंद्रकिशोर तिवारी, सैनिक योगेश बनवाले, जोन्दरू राहंगडाले, एसडीओपी कार्यालय के प्रधान आरक्षक श्री बागडे, कृष्णकुमार बघेल, गनमेन नवीन वरकड़े, परसवाड़ा उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक लखन कटरे, आरक्षपक हरिओम कश्यप, विजय पंद्रे, सायबर सेल से उपनिरीक्षक अवनिश पांडे, आरक्षक योगेश पटेल, प्रदीप का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : TWO ACCUSED BROTHERS ARRESTED FOR KILLING AXE AND KNIVES IN ENMITY