कटंगी और तिरोड़ी थाने में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया ध्वजारोहण

कटंगी/तिरोड़ी (कमलकिशोर राऊत). जिले में स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ आज पूरे जिले में गरिमामय माहौल मंे मनाई गई. सभी शासकीय कार्यालयों, प्रमुख चौराहों और स्थलों पर ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी गई और अमर शहीदों को नमन किया गया. इसी कड़ी में कटंगी और तिरोड़ी थाने में भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे गरिमामय माहौल में मनाया गया. कटंगी थाना में एसडीओपी जे. एन. मरकाम ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने ध्वज को सलामी दी. इस दौरान कटंगी थाना प्रभारी कमल निगवाल, एसआई धनसिंग धुर्वे, श्री कुशवाहा, एएसआई मुकेश नरताम, जी. एल. चौधरी, प्रधान आरक्षक जे. डी. पटले, आरक्षक पुनीत बघेल, अनुराग गिरी, राजु शिंदे सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.  

इसी तरह तिरोड़ी थाना मंे स्वतंत्रता दिवस पर तिरोड़ी थाना प्रभारी चैनसिंह उईके ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी. इससे पूर्व भारतमाता के छायाचित्र का पूजन किया गया. जिसके पश्चात थाना प्रभारी चैनसिंह उईके ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान एसआई जेपी शर्मा, एएसआई जी. एल. अहिरवार, प्रधान आरक्षक परमानंद भगत, के. एस. बघेल, आरक्षक नागेश बघेल, नीरज सनोडिया, लक्ष्मी बघेल, शिवम बघेल, महिला आरक्षक पूनम मरावी, प्रेमकुमारी बघेल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.


Web Title : FLAG HOISTING OF INDEPENDENCE DAY AT KATANGI AND TIRODI POLICE STATION