पुरानी पेंशन को लेकर अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चे ने की बैठक

बालाघाट. पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अधिकारी, कर्मचारी संयुक्त मोर्चे की बैठक आज 4 अगस्त को बीआरसी कार्यालय बालाघाट में आहूत की गई थी. जिसमें प्रमुख रूप से नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला संयोजक रितेश गेडाम, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अमरसिंह ठाकुर, पटवारी संघ जिलाध्यक्ष गिरधारी भगत, लघु वेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, शिक्षक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा, प्रांतीय सचिव सुनील मेश्राम, अजाक्स संघ जिलाध्यक्ष उमेश पंचेश्वर, मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की, शासकीय अध्यापक संघ सचिव एस. एल. भालाधरे मौजूद थे.

बैठक मंे मौजूद नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के जिला संयोजक रितेश गेडाम ने बताया कि भारत सरकार ने वर्ष 2004 में अध्यादेश लाकर पुरानी पेंशन को बंद कर दिया है, जिसके कारण राज्य के अधिकारी, कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम पाने से वंचित हो गये है. मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष सजल मस्की ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने 1 जनवरी  2005 से नवीन पेंशन योजना लागु की है. जिसमें मूल वेतन, महंगाई भत्ते का 10 प्रतिशत शासकीय सेवक का अंशदान एवं 10 प्रतिशत शासन का अंशदान कर्मचारी के खाते में जमा होता है. जिसे सरकार सेवानिवृत्ति पर पेंशन के रूप में देगी. जबकि पुरानी पेंशन में शासकीय सेवक से कोई अंशदान नहीं कटता था. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के वचन पत्र में भी अधिकारी, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नीति के तहत पेंशन दिये जाने का वचन दिया गया है. जिसको लेकर संयुक्त मोर्चा एवं नेशनल मिशन फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के बैनर तले हमें सरकार से इसके लिए मांग करनी है, ताकि प्रदेश के अधिकारी, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सकें. ं

बैठक में जितेन्द्र नेवारे, अवधेश श्रीरंग, श्यामराव गजभिये, देवेन्द्र पटले, बी. एल. चौधरी, सरोज कुमार बोरकर, धनेन्द्रसिंह गोनघे, राकेश डोंगरे, गंगाराम कुंभरे, सुनील मोटेकर, डी. पी. सौलखे, योगेश राहंगडाले, रविन्द्र बघेले सहित समस्त संवर्ग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे.


Web Title : OFFICIALS, EMPLOYEES UNITED FRONT MEETING ON OLD PENSIONS