10 मई को मनाई जायेगी परशुराम जयंती, होंगे विविध कार्यक्रम

बालाघाट. जिला सर्वब्राम्हण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भागवान परशुराम की जयंती आगामी 10 मई को धार्मिक भावना के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी.  उन्होंने कहा कि विप्रकुल गौरव, भगवान परशुराम हम सबके आराध्य, द्विज श्रेष्ठ, वीर शिरोमणि, परम पराक्रमी, भगवान परशुराम के प्रकट उत्सव के पूर्ण अवसर पर माँ त्रिपुर सुंदरी मंदिर में प्रतिष्ठित भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थल पर प्रातः 9 बजे से मंत्र पूजन, हवन, महाआरती एवं महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया है.  

उन्होंने बताया कि 2023 में जिले के सामाजिक लोगों की भावना अनुरूप भगवान परशुराम की प्रतिमा की स्थापना के साथ ही भगवान श्रीराम माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के साथ श्रीराम दरबार की प्रतिमा स्थापित की गई थी. जिसको लेकर लंबे समय से समाज प्रयासरत था कि मुख्यालय में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाए और यह संकल्प सभी के प्रयासों से पूर्ण भी हुआ. मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सर्वब्राम्हण समाज संगठन के महासचिव अजय मिश्रा, आदित्य पंडित, डॉ. अविनाश शुक्ला, आनंद दुबे, जॉबी मिश्रा, मुकेश तिवारी, निशांत मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, पवन पाठक, अजीत तिवारी, वैष्णव गुरूजी सहित समस्त संगठन पदाधिकारी के साथ महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संध्या दीक्षित, श्रीमती किरण तिवारी, श्रीमती साधना शुक्ला, श्रीमती मंजुला तिवारी, श्रीमती कौशल्या पाठक, रीना त्रिवेदी, कविता पराशर, सरला शुक्ला सहित समस्त संगठन पदाधिकारियों ने सर्वब्राम्हण समाज के समस्त सामाजिक बन्धुओं से आव्हान किया है कि 10 मई को वह त्रिपुर सुन्दरी मंदिर पहुंचकर भगवान परशुराम जयंती में आयोजित विविध कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर उसे सफल बनाए.  


Web Title : PARSHURAM JAYANTI TO BE CELEBRATED ON MAY 10