सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर सख्त कार्यवाही की महिला कांग्रेस ने की मांग, सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. यौन अपराधों के आरोपी कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर 06 मई को महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष रचना लिल्हारे के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया.  लोकसभा चुनाव के ऐन बीच में इस खुलासे से जहां कर्नाटक की राजनीति में भूचाल आ गया है, वहीं कांग्रेस हमलावर हो गई है.  

यौन शोषण के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंची महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे ने कहा कि एक ओर मोदी सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं उनके सहयोगी महिलाओं के यौन शोषण मामले में आरोपी है. यह देश के लिए शर्मसार करनी वाली घटना है, जहां इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ किसी ने यौन शोषण किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें गिरफ्तार न करवाकर, भगाने में सरकार ने सहयोग किया. जिसे जनता अच्छी से जानती है. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं की अस्मत असुरक्षित है, यौन शोषण करने वालो को ही संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विदेश से यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना पर सख्त कार्यवाही नहीं की जाती है तो इसके खिलाफ महिला कांग्रेस आंदोलन का रूख भी अख्तियार करेगी. महामहिम राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपने पहुंची महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रचना लिल्हारे के साथ ही मंदा चौरे, पार्वती सेन, सुमन केवलानी, प्रभा धुर्वे, पूर्णिमा शिवहरे, मनीषा बारमाटे, सौम्या बेल्लारे सहित अन्य महिला उपस्थित थी.  


Web Title : MAHILA CONGRESS DEMANDS STRICT ACTION AGAINST MP PRAJWAL REVANNA, SUBMITS MEMORANDUM