भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राज पलिवार ने आज दो सीटों में नामांकन दाखिल किया

देवघर : भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राज पलिवार ने आज दो सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया. शहर के मुख्य सड़कों से गुजरते हुए जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर श्री पलिवार समाहरणालय पहुंचे और अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. श्री पलिवार के नामांकन को भव्य और शानदार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और जनता भारी संख्या में मधुपुर पहुंचे. नामांकन के पश्चात श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भारत सरकार के मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज पलिवार ने अपने पूरे दमखम से क्षेत्र की सेवा की है जो आज नामांकन सभा में उमड़ी भीड़ प्रमाणित करती है. श्री मुंडा ने आगे कहा की आप जनता जनार्दन में 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर इतना सशक्त बनाया की सदियों से लंबित राम मंदिर के निर्माण का रास्ता द्रृढ इच्छाशक्ति और मजबूत सरकार के कारण प्रशस्त हुआ. श्री मुंडा ने उपस्थित जनसमूह से पुन:राज पलिवार जी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए कहा कि झारखंड में मजबूत सरकार बनने का रास्ता मधुपुर विधानसभा होकर ही जाता है इसलिए राज पलिवार को यहां से जीताकर पुन: मंत्रीमंडल में शामिल होने का अवसर आप सब प्रदान करें. नामांकन सभा में अर्जुन मुंडा का स्वागत एवं उपस्थित मतदाता मालिकों का आभार प्रकट करते हुए भाजपा प्रत्याशी राज पलिवार ने कहा कि कि मैं आज जो कुछ भी हूं वह मधुपुर की जनता जनार्दन के बदौलत हुं. श्री पलिवार ने आगे कहा कि अर्जुन मुंडा जी ना केवल हमारे प्रिय हैं बल्कि झारखंड के जन जन के प्रिय हैं और श्री मुंडा जी का अथाह स्नेह और प्यार मुझे मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं मधुपुर की जनता का ऋणी हूं और मेरा कंण कण और जीवन का क्षण क्षण मधुपुर विधानसभा के लिए समर्पित था समर्पित है और आगे भी समर्पित रहेगा. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को चुनाव में प्रत्याशी बनाकर अपना विश्वास जताया है अब मधुपुर के मतदाता मालिकों का  कर्तव्य बनता है कि वे मुझे पुनः प्रतिनिधि चुनकर उस विश्वास पर मोहर लगाएं.

-पूजा मिश्रा देवघर

Web Title : BJP CANDIDATE RAJ PALIWAR TODAY FILED HIS NOMINATION IN TWO SEATS

Post Tags:

election