मॉडल स्कूल एवं मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण

देवघर : ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर व आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देवघर जिला अन्तर्गत विभिन्न प्रखंडों में मॉडल स्कूल (आदर्श विद्यालय) एवं मॉडलआंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है. इस दिशा मे देवघर जिला के सभी 194 पंचायतों में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय एवं स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल बनाया जा रहा है, जिसके लिए सभी पंचायतों में इन्हें चिन्ह्ति कर निर्माण कार्य प्रगति पर है एवं जल्द हीं इन्हें तैयार कर लिया जायेगा.  

साथ हीं इनमें से कुछ विद्यालयों को पूर्ण से तैयार कर लिया गया है. मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित होने वाले इन विद्यालयों में से कुछ विद्यालयों के नाम क्रमशः आँगनबाड़ी केन्द्र पहारिया, सारवां, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, सिमरा, मध्य विद्यालय, कोठिया, खोरीपानन, चांदडीह, मानिकपुर एवं आंगनबाड़ी केन्द्र, अंधरीगादर, हुसैनाबाद, सम्बलपुर आंगनबाड़ी, सरदाहा, देवीपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय, दुधानी, पोखरिया, बरमसिया, लखियाबाद, सोनाटांड़, आंगनबाड़ी केंद्र, आमगाछी, महुआडाबर एवं आंगनबाड़ी केन्द्र, सातर आदि हैं.  

इन सभी मॉडल स्कूलों के भीतर-बाहर एवं कक्षा, शौचालय इत्यादि का अच्छे से रंग-रोगन किया जा रहा है. साथ हीं विद्यालय में बेंच-डेस्क की उपलब्धता, बिजली, पंखा, पानी इत्यादि सभी बुनियादी सुविधाओं मुहैया करायी जा रही है. इसके अलावा जो खास बात है, वह यह है कि विद्यालय व इसके आस-पास के स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि इन विद्यालयों को एक मिशाल के रूप में पेश किया जा सके.  

इसके अलावा सभी विद्यालयों में बागवानी एवं छात्रों के पढ़ाई के साथ-साथ खेलने की भी समुचित व्वयस्था की गई है एवं सभी विद्यालयों के दीवारों पर सुंदर एवं आकर्षक ढंग से दीवार लेखन के माध्यम से ज्ञानवर्धक बातें व महापुरुषों के चित्र एवं बच्चों हेतु कविता आदि भी लिखवायी जा रही है एवं गेट को सुसज्जित कर उस पर विद्यालय का नाम लिखवाने का कार्य किया जा रहा है. साथ हीं  कक्षा के अंदर व बरामदा के फर्श में टाइल्स लगवाया जा रहा है, ताकि इन विद्यालय को और भी आकर्षक बनाया जा सके.

Web Title : CONSTRUCTION OF MODEL SCHOOL AND MODEL ANGANWADI CENTERS