देवघर को राष्ट्रीय स्तर पर एसआईपी अवार्ड से किया सम्मानित

देवघर :  दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केन्द्र में स्वच्छ भारत मिशन के चौथी वर्षगांठ पर माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ आईकानिक प्लेस (एसआईपी) अवार्ड से सम्मानित किया गया.

इस मौके पर इसे ग्रहण करने के लिए देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को आमंत्रित किया गया था. माननीय मंत्री, उमा भारती पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को पुरस्कार व मोमेन्टो देकर पुरस्कृत किया गया.  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत के लिए आप सभी का अथक परिश्रम काबिले तारीफ है. देश भर के लोग आप सब की कोशिश से प्रेरणा लें और सफाई को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लें.  

ज्ञात हो कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू की गई स्वच्छ मिशन, योजना के अन्तर्गत केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा 30 स्वच्छ आईकानिक प्लेस का चयन किया गया. इन जगहों की कायाकल्प व स्वच्छता के मामदण्डों को देखते हुए इस दिशा में केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा बाबा बैद्यनाथ मंदिर को स्वच्छ आईकानिक प्लेस में तीसरा स्थान प्राप्त करने की घोषणा दिनांक-27. 09. 2018 को की गई थी.  

इस मौके पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि बाबा मंदिर को राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ आईकानिक प्लेस में तीसरा स्थान मिलना ये पूरे झारखण्ड राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे कई लोगों का सहयोग व मेहनत है, इस दिशा में मंदिर प्रशासन की टीम, पीजीसीआईएल की टीम एवं जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत आप सभी के सहयोग से संभव हो पाया है.  

आप सभी देवघर वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ. आप सबो के निरंतर सहयोग से देवघर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर देवघर बनाने की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय परमेश्वर अय्यार, संयुक्त सचिव अरूण बड़ोका, निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन अक्षय राउत, एग्ज्क्यूटिव डायरेक्टर, पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एसके गुप्ता एवं जेनरल मैनेजर पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एके श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.




Web Title : DEOGHAR AWARDED WITH SIP AWARD AT NATIONAL LEVEL