उपनिदेशक ने जनसम्पर्क कार्यालय देवघर का किया औचक निरीक्षण

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : उपनिदेशक, जनसम्पर्क, संथाल परगना प्रमंडल, दुमका शालिनी वर्मा ने आज जनसम्पर्क कार्यालय, देवघर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर व सूचना भवन अवलोकन के क्रम में भवन के मरम्मति की दिशा में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार को आवश्यक कार्रवाई हेतु उचित दिशा-निर्देश दिया.  

इस दौरान उन्होंने निदेशित किया कि जिले में हो रहे विकास कार्यों का प्रचार-प्रसार ज्यादा से ज्यादा हो एवं अखबार सहित सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम) का प्रयोग करें. इसके अलावे उन्होंने जिला जन सम्पर्क कार्यालय की ओर से व्हाट्स एप ग्रुपों में सम्प्रेषित की जाने वाली सूचनाओं व कन्टेन्ट के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाई जाय, ताकि जागरूक होकर समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें.  

साथ हीं उन्होंने अन्य विभागो के नोडल पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संबंधित कार्यालयों में होने वाले विभिन्न गतिविधियों की प्रेस विज्ञप्ति निर्गत करने की बात कही. अवलोकन के क्रम में उन्होंने कार्यालय द्वारा प्रतिदिन निर्गत होने वाले प्रेस विज्ञप्ति को संतोषजनक बतलाते हुए कहा कि प्रेस विज्ञप्ति की संख्या व गुणवत्ता को इसी प्रकार बरकरार रखा जाय.  

तत्पश्चात उन्होंने जिले में जनसंवाद की वास्तुस्थिति से अवगत होते हुए जनसंवाद, जन जागरूकता, मेला प्रदर्शनी, सेमिनार-सिम्पोजियम आदि की जानकारी ली. उन्होंने जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवघर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार पूरे लगन व कर्तव्यनिष्ठा के साथ आगे भी कार्य करते रहें.  

साथ हीं कार्यालय के विभिन्न संचिकाओं एवं पंजियों का निरीक्षण कर उन्होंने निदेशित किया कि सभी पंजियों को हमेशा अद्यतन रखें. उपनिदेशक, शालिनी वर्मा ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मे भी सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार चलंत एलईडी वाहन, मेला प्रदर्शनी, सेमिनार, सिम्पोजियम, जन जागरूकता अभियान आदि के माध्यम से करते रहे एवं इसके लिए समय-समय पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहें.  

इसके अलावा उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी कार्यालय कर्मियों को कई उचित दिशा-निर्देश भी दिया.   उपरोक्त के आलावे इस मौके पर सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी पूजा वर्मा, ईकाई लिपिक, राम कुमार साह, समाचार संग्राहक निर्भय शंकर ओझा, कम्प्यूटर आपरेटर उपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.





Web Title : DEPUTY DIRECTOR INSPECTED PUBLIC RELATIONS OFFICER DEVGHAR

Post Tags: