जनता पार्टी के नेता द्वारा चुनावी जनसभा को संबोधित किया गया

मधुपुर :रविवार को जनता पार्टी के नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह न मधुपुर विधान सभा के प्रत्याशी राज पलिवार के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करो के उच्च विद्यालय मैदान में किया. आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा की केंद्र और राज्य की सरकार ने गांव गरीब और किसान मजदूर के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए हैं उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2022 तक देश के सभी परिवारों को सर ढकने के लिए अपना छत होने का संकल्प लिया है, और इस दिशा में राज्य की सरकार भी बहुत तेज गति से काम कर रही है. श्री सिंह ने आगे कहा कि जो लोग राम मंदिर और धारा 370 को भाजपा का सिर्फ सिर्फ चुनावी मुद्दा का  आलोचना करते थे हमने इन दोनों मुद्दों को समाप्त कर देश के सामने एक नया इतिहास लिखने का काम किया. भारतीय जनसंघ के संस्थापक ने जो नारा दिया था कि एक देश में दो निशान दो प्रधान नहीं चलेंगे हमने कश्मीर से समाप्त कर आज संपूर्ण भारत को एकता और अखंडता के सूत्र में पिरोने का काम किया है. भगवान श्री राम हमारे लिए सदैव पूज्य हैं इसलिए उनके जन्म स्थान पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम का भव्य मंदिर बने इस दिशा में भी देश के सर्वोच्च न्यायालय ने निर्णय दे दिया है. श्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि आपके प्रत्याशी राज पलिवार से मेरा सिर्फ राजनैतिक संबंध नहीं बल्कि पारिवारिक और घरेलू संबंध है मैं राज को सिर्फ नेता नहीं बल्कि घर के बेटे जैसा मानता हूं. मैं दावे के साथ या कर सकता हूं कि राजनीति में जिन लोगों ने सुचिता को बनाए रखा है उसमें मधुपुर विधानसभा के प्रत्याशी राज पलिवार सबसे ऊपर हैं. आपके प्रत्याशी के दामन पर भ्रष्टाचार का आज तक एक छींटा भी नहीं पड़ा है इसलिए मैं आप करौं कि जनता से यह अपील करने आया हूं कि आप ऐसे स्वच्छ और ईमानदार छवि के प्रत्याशी को अपना प्रतिनिधि बनाकर राजनीति को सही दिशा बनाए रखने में सहयोग करे. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राज पलिवार ने राजनाथ सिंह  का स्वागत करते हुए कहा की मुझे राजनीति में एक सामान्य कार्यकर्ता से झारखंड सरकार के मंत्री बनाने तक में आदरणीय राजनाथ सिंह का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए मैं अपने विधानसभा में राजनाथ सिंह  का नमन और वंदन करता हूं तथा आप सभी जनता जनार्दन से यह अपील करता हूं कि झारखंड आकर पहली चुनावी सभा संबोधित करने का सुखद क्षण हम लोगों को राजनाथ सिंह ने दिया है इसलिए इस विधानसभा को भाजपा की झोली में डालकर हम लोग राजनाथ सिंह को उपहार दें. इस अवसर पर गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे भाजपा के करौं प्रभारी जिला परिषद सदस्य बलवीर राय,  प्रखंड अध्यक्ष सुभाष पांडे, जिला उपाध्यक्ष दिलीप यादव,  माधव सिंहं, रूपेश गुप्ता, पप्पू सिंह, प्रयाग दास सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता  उपस्थित थे.

Web Title : ELECTION RALLY ADDRESSED BY JANATA PARTY LEADER

Post Tags: