जेएसएलपीएस के तहत 10 सखी मंडल का गठन

देवघर : सारठ प्रखंड के सबैजोर पंचायत भवन में मंगलवार को जेएसएलपीएस के तत्वाधान में निकासी ग्रामसभा का बैठक उज्जवल सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रिय ग्रामीण विकास आजीविका मिषन के तहत झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोषन सोसाइटी झारखंड सरकार के द्वारा सखी मंडल का गठन किया गया.  

सखी मंडल का गठन पश्चमी सिंहभूम के आईसीआरपी टीम के द्वारा 15 दिन तक गांव में रह कर किया गया. टीम द्वारा सबैजोर में 137 महिलाओं को जोड़कर 10 सखी मंडल का गठन किया गया है. जेएसपीएलएस के प्रखंड प्रभारी राजेन्द्र यादव ने सखी मंडल को जानकारी देते हुए कहा कि भविश्य में इन्हीं सखी मंडलों को लाइवली हुड एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं से जोड़ा जायेगा.

इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को विकास से जोड़कर स्वाबलंबी बनाना है. प्रशिक्षु सामुदायिक समन्यवक सोना झा ने नवगठित सखी मंडल के सदस्यों को समुह संचालन, लेखा-जोखा, पंजी का रख रखाव, स्थाई समुह आदि के बारे में जानकारी दिया. मौके पर सुरू बोदरा, सुकुरमणी लोहार, जया हायब्रो, नंदलाल जोको एवं सखी मंडल की सदस्या व ग्रामीण मौजूद थे.  


Web Title : FORMATION OF 10 SAKSHI MANDALS UNDER JSLPS