बालू से लदा ट्रैक्टर का डाला पलट जाने से व्यक्ति की मौत

देवघर से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट l 

थाना क्षेत्र के सत्संग भीरखीबाद मुख्य मार्ग पर स्थित देवीपुर एम्स के निकट बीते रात शुक्रवार को करीब साढ़े 12 बजे बालू से लदा ट्रेक्टर का डाला पलट जाने से एक की मौत हो गई व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार तिलजोरी अजय नदी घाट से बालू लेकर चालक समेत लेबर तेज गति से आ रहे थें की चालक का सन्तुलन बिगड़ जाने के कारण अपना ट्रेक्टर संभाल नहीं पाया. जो एम्स गेट के निकट रोड से नीचे गड्ढ़े में जा गिरा. जहाँ राजेश दास पिता प्रीतम दास पांडुरायडीह  निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. व  फुरकान मियां पिता कादिर मियां पांडुरायडीह निवासी बुरी अवस्था में घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बालाशंकर राय, एएसआई बीके सिंह सुरक्षाबलों के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर घायल हुए लोगों को एम्बुलेन्स से इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल भेज दिया.   जहाँ घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. हालां कि बालू किस कार्य के लिये चोरी से लेकर जा रहा था. इसका कुछ नहीं पता चला.   बता दें कि प्रतिदिन कई लोग अपने ट्रेक्टर से चोरी-छिपे बालू की ढोलाई कर सरकारी योजना समेत निजी कार्य में बालू बेचकर कर कार्य किया जाता है. कुछ दिनो पूर्व अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने दो दिन में  करीब 7 ट्रेक्टरों को चोरी क बालू पकड़ा था. जिस देवीपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया था. परन्तु लोग समझ से परे होकर रात को चोरी-छिपे से बालू ढोलाई कर बैचते हैlक्या कहते हैं थाना प्रभारी घटना के सम्बन्ध में  थाना प्रभारी बालाशंकर राय ने कहा कि शुक्रवार बारह बजे रात्रि के समय एम्स के निकट अवैध बालू से लदा एक ट्रेक्टर दुघॅनाग्रस्त हो गया जिसमें राजेश दास नामक पांडूरायडीह का एक ट्रेक्टर लेबर  की मौंत हो गई. और  एक लोग  जख्मी हो गये.

Web Title : MAN DIES AFTER SAND LADEN TRACTOR OVERTURNED

Post Tags: