प्रशिक्षणार्थी प्रोबेशनर पदाधिकारियों के लिए कार्यक्रम आयोजित

देवघर ( बिजय कुमार, ब्यूरो, संथाल परगना ) : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा स्टेट बैंक ज्ञानार्जन एवं विकास संस्थान देवघर में प्रशिक्षणार्थी प्रोबेशनर पदाधिकारियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया गया.  

इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी 29 प्रशिक्षणार्थी प्रोबेशनर पदाधिकारियों के बेहतरीन सफलता पर बधाई दी गई और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा गया कि तीन सप्ताह में इस प्रशिक्षण के उपरांत आप सभी बैंकिंग कार्यों को और बेहतर तरीके से कर पाएंगे. साथ हीं उपायुक्त ने कहा कि पूर्व के समय के अपेक्षा वर्तमान समय में बैंकिंग प्रणाली द्वारा की जाने वाली क्रियाकलापों में काफी बदलाव आ गया है.  

आज के समय में सारे जनकल्याणकारी योजनाओं यथा- पीएमईजीपी, मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति, पेंशन आदि की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे लाभुकों के बैंक खाता में किया जाता है और सब कुछ ऑनलाइन संचालित होती है.  

ऐसे में आप सभी बैंक कर्मियों के द्वारा त्वरित गति के साथ त्रुतिरहित कार्य आपेक्षित है, जिसके लिए आप सभी के प्रशिक्षण का महत्व काफी बढ़ जाता है, क्योंकि प्रशिक्षण के माध्यम से आपको जानने का अवसर प्राप्त होता है कि किस प्रकार कम समय में अधिक से अधिक कार्यों को अच्छे ढंग से संपादित किया जा सकता है.  

साथ हीं नई-नई चीजें को जानने का अवसर भी प्राप्त होता है. उन्होंने आगे कहा कि आप सभी इस तीन सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करें एवं अपने साथ-साथ अपने राज्य एवं देश का नाम रौशन करें. इसके अलावा उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे सभी अधिकारियों को कहा कि आने वाले समय में आप सभी का कार्य और भी चैलेंजिंग होगी क्योंकि प्रशिक्षण के उपरांत आप सभी को शहरी एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा.   

आप सभी प्रशिक्षणार्थी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने दायित्व का निर्वहन करें. हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. इस दौरान वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बैंक अधिकारियों के द्वारा भी उपायुक्त से कई तरह के सवाल पूछे गए, जैसे- एनपीए के रिकवरी हेतु सबसे सही तरीका क्या है, किसी भी सरकारी योजनाओं को किस तरह लागू किया जाए कि उसका ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले, प्रशासक के रूप में बैंक इंडस्ट्री के काम करने के दरम्यान किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, आप के प्रेरणा स्रोत कौन रहे, आपने भारतीय प्रशासनिक सेवा को क्यों चुना आदि.  

इस पर उपायुक्त के द्वारा बड़े हीं सुंदर ढंग से जवाब देते हुए कहा गया कि कभी-कभी परिस्थितियां एवं माहौल आपके विपरीत हो सकते हैं, परंतु वैसी परिस्थिति में आप सभी पूरे धैर्य बनाये रख कर नियमानुकूल एवं अपने विवेक से कार्य करते रहें. किसी भी हालात में समझौता न करें तभी आप नित नए आयाम को छू पाएंगें. इस मौके पर उपरोक्त के अलावा देवघर जोन के उप महाप्रबंधक सोहन कुमार, क्षेत्रिय प्रबंधक कौशल किशोर, डायरेक्टर इंचार्ज कुमार प्रियांक, चीफ मैनेजर ट्रेनिंग सरिता गुप्ता एवं अन्य बैंक अधिकारी उपस्थित थे.


Web Title : PROGRAM HELD FOR TRAINEE PROBATION OFFICER

Post Tags: