भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर राहुल अध्ययन केंद्र द्वारा याद किया गया

मधुपुर: शुक्रवार को भारत रत्न  बाबा  साहेब  भीमराव अंबेडकर की  पुण्यतिथि पर  राहुल अध्ययन केंद्र द्वारा  याद किया गया  इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर  श्रद्धा सुमन अर्पित की गई  मौके पर  संरक्षक धनंजय प्रसाद ने उनकी तस्वीर व प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये कहा कि बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाना अभी बाकी है. बाबा साहेब जातिविहीन समाज के पक्षधर थे. उनका महत्वपूर्ण मंत्र था - शिक्षित बनो, संगठित हो व संघर्ष करो. और दीप आप बनो. आजादी इतने बाद अंतिम व्यक्ति आज भी हसिये पे है. आज भी समान शिक्षा व समानता का अधिकार पूर्णरूपेण लागू नहीं है. उल्टे ही अमीरी और गरीबी की खाई काफी बढ़ी है. अमीर तेजी से अमीर बन रहा है और गरीब तेजी से गरीब. ऐसे में बाबा साहेब का याद आना लाजिमी है. इसके अलावे अन्य कई लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए.

Web Title : REMEMBERED BY RAHUL STUDY CENTRE ON DEATH ANNIVERSARY OF BHARAT RATNA BABASAHEB BHIMRAO AMBEDKAR

Post Tags: