जाॅली छावड़ा के भजन में रात भर झुमते रहे लोग, कृशि मंत्री ने भी लगाई हाजरी

देवघर (विजय सिन्हा ब्यूरो, संथाल परगना): देवघर सारठ: अंचल क्षेत्र के ग्राम-पंचायत सबैजोर में आयोजित श्री-श्री 1008 महारूद्र यज्ञ के छठे दिन षनिवार रात्रि को धनबाद से आये भजन गायक जाॅली छावड़ा व उनके टीम ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को खुब झुमाया. काय्रकर्म की षुरूआत टीम के कलाकार मोनी छावड़ा ने गणेष वंदना गणपति तेरा नाम है सहारा हमारा से किया.

उसके बाद जाॅली छावड़ा ने माता रानी के गीतों का ऐसा समा बांधा कि अहले सुबह तक लोग झुमते रहे. यज्ञ समिति के आग्रह पर स्थानीय विधायक सह कृशि मंत्री रंधीर सिंह ने भी यज्ञस्थल पर हाजरी लगाई और भजन गायक जाॅली छावड़ा को माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं जाॅली छावड़ा ने भी मंत्री को माला पहना कर स्वागत किया. लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में महारूद्र का यज्ञ होना काफी षुभदायक है.

विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार से वातावरण पवित्र हो गया है. सत्संग में आने वाले काफी भाग्यवान होते है. मोके पर गांव के कई प्रबुद्व और यज्ञ समिति के सदस्य मौजूद थे.  

Web Title : THE PEOPLE WHO HAVE BOWED OVERNIGHT IN THE PSALMS OF JALALI CHHABARA, THE MINISTER OF CULTURE ALSO IMPOSED

Post Tags:

dharm