30 साल बाद एक दूसरे से मिले एक बैच के मेडिकल छात्राएं, केक काटकर मनाई खुशी

धनबाद. बीसीसीएल के सेंट्रल होटल में 30 वर्ष पूर्व जिन मेडिकल की छात्र छात्राओं ने ट्रेनिंग लिया था और 4 साल तक ट्रेनिंग पीरियड में एक साथ रहे वो 30 वर्ष के बाद एक बार फिर से रियूनियन हुए. एक दूसरे से मिलकर सभी में काफी खुशि थे.

सेंट्रल हॉस्पिटल से 4 साल की ट्रेनिंग के बाद सभी अलग-अलग जगह जॉब करने लगे कोई बंगाल कोई तमिल तो कोई कर्नाटक कोई उड़ीसा में आज जॉब कर रहे हैं.

आज से 30 वर्ष पूर्व 1986 में एडमिशन हुआ था और एक बैच के छात्र-छात्राएं सभी मिलकर काफी खुश थी वर्तमान में सेंट्रल हॉस्पिटल की नर्स इंचार्ज डॉ आस्था ने कहा कि कुछ सहपाठी कोविड के समय धनबाद में थे जिन्होंने कोरोना काल में सेंट्रल हॉस्पिटल में मदद के लिए भी आए थे. सभी एक दूसरे से मिल कर काफी खुस थे. इस खुशी को सभी केक काटकर मनाया और एक दूसरे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.