सुशांतो सेन गुप्ता के बढ़ते लोकप्रयिता को देख लाल झंडा के लोगों ने की हत्या: अपर्णा सेन गुप्ता

निरसा(बंटी झा) :  फॉरवर्ड ब्लॉक से निरसा के नेता शहीद सुशांतो सेन गुप्ता का 22वाँ शहादत दिवस निरसा के रामकलानी में किया गया. जहां शहीद सुशांतो सेन गुप्ता की धर्मपत्नी भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. सिटी लाइव जहा धनबाद सांसद पीएन सिंह सहित भाजपा से कई नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुचे. विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा आज ही के दिन 5 अक्टूबर वर्ष 2002 को निरसा विधानसभा के जनता के लोकप्रिय नेता गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले शहीद सुशांतो सेनगुप्ता को लाल झंडा के लोगों ने इसी जगह  गोलियों से हत्या कर दिया था. जिस समय उनके साथ शहीद डीडी पाल और शहीद संजय सेनगुप्ता भी शहीद हो गए. लाल झंडा के लोगों ने सोचा सुशांतो सेन गुप्ता का हत्या कर देने से यहां सिर्फ लाल झंडा का राज रहेगा. लेकिन आज भी जनता का साथ और प्यार ने शहीद सुशांतो सेन गुप्ता की पत्नी ही यहां के विधायक है.

वही विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा यहां दो -दो डैम होने के बाद भी यहां के जनता को पानी नही मिल रहा था तब सुशांतो सेनगुप्ता ने जल दो या जेल दो के नारा दिया और हजारों हजार की संख्या में जनता ने उनके इस लड़ाई में साथ दिया.   उनके हत्या का मुख्य मास्टरमाइंड यहां के लाल झंडा के नेता है. आज लाल झंडा निरसा में गुंडागर्दी, मारपीट कर यहां राजनीति कर रहे है. यहां के जनता उन्हें जवाब देगी. सुशांतो सेन गुप्ता हत्या की CBI जांच चल रही है. यह जांच का अंत उस समय तक होगा जब शहिद सुशांतो सेन गुप्ता, शहीद डीडी पाल और शहीद संजय सेन गुप्ता के हत्यारा को फाँसी दिया जाएगा.