कोरोना से जंग लड़ने में बीसीसीएल करेगा बेलगढ़ियावासियों की मदद

धनबाद: पूरा विश्व कोरोना से आक्रांत है. ऐसे में विश्व की सबसे बड़े विस्थापन का अंग बेलगढ़िया में कोरोना से बचाव के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं हुई है. चूँकि, वहां विस्थापित हुए लोग किसी तरह अपना जीवनयापन कर पाते हैं, ऐसे में, उन्हें इस बीमारी से बचने के लिए सहायता की जरुरत है. इसके लिए बीजेपी के युवा नेता अभिषेक सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद से मिला.  

प्रतिनिधिमंडल ने मिनी रत्न कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया और महामारी का प्रभाव खत्म होने तक विशेष चिकित्सकीय ध्यान देने की मदद मांग की. इस पर उन्होंने शीघ्र ही पहल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस से बचाव के लिए वहां के निवासियों की हरसंभव सहायता करेंगे.  

इससे इतर प्रतिनिधिमंडल ने सीएमडी के समक्ष प्रदूषण व विस्थापन आदि विषयों को उठाया, जिसपर उन्होंने जल्द ही सकारात्मक कदम उठाने की बात कही.

प्रतिनिधिमंडल में बबलू उपाध्याय, मिथिलेश कुमार, संजय सिंह, टिंकू कुमार, राजू, संदीप मंडल,आदि थे.