शिव बारात के दौरान भड़काऊ गाना बजाने एवं नशा का सेवन करने पर रहेगा प्रतिबंध

चासनाला, प्रतिनिधि. महाशिवरात्रि को लेकर सुदामडीह थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत व संचालन थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने किया. बैठक में क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों ने नए सिंदरी डीएसपी व थाना प्रभारी को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया. सिंदरी डीएसपी ने सभी से परिचय प्राप्त किया. महाशिवरात्रि शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि महाशिवरात्रि में बारात निकलने के दौरान कोई भी भड़काऊ गाना नहीं बजाने, बारात के दौरान नशापान नहीं करने को कहा गया. मौके पर थाना के सअनि उमेश राय, अक्षय सिंह, केपी यादव व शांति समिति के मौसम मोहंती, अभिषेक पांडेय, विशाल श्रीवास्तव, पूनम देवी, भोजू रवानी, बीके साहू, रामनाथ सिंह, केसर सिंह, शशि निराला, सौरभ मिश्रा, प्रेम तिवारी, लक्ष्मण सिंह आदि थे.