बंगाली वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई

धनबाद (संतोष कुमार ):  देश के महान पुरूषों में एक और करोड़ों युवाओं के दिलों में धड़कने वाले स्वामी विवेकानंद की आज जयंती है. पूरा देश स्वामीजी की जयंती मना रहा है. इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. धनबाद में बंगाली वेलफेयर सोसायटी द्वारा युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह पर स्वामीजी को याद करने और उनके प्रति श्रद्धासुमन अपर्ति किए. सोसाइटी के सचिव गोपाल भत्ताचार्य ने कहा कि स्वामीजी का जीवन अनुकरणीय है. युवाओं को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने समाजसेवा का संदेश दिया है और राष्ट्रप्रेम को परिभाषित किया है. उनके अपने ज्ञान और संस्कारों से भारत का नाम विदेश में भी रोशन किया. आज भी उनका व्यक्तित्व विश्व पटल पर चमचमा रहा है. यहां तक कि स्वामी विवेकानंद को आलराउंडर कहा जाता है.