भाजयुमो की पदयात्रा में उमड़ी भीड़, जियाडा के स्वतंत्र निदेशक सत्येंद्र कुमार ने दिखाई हरी झंडी

झरिया: भाजयुमो ने शुक्रवार को कतरास मोड़ से पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा कतरास मोड़, लक्ष्मीनिया मोड़, देशबंधु सिनेमा हॉल, चार नंबर टैक्सी स्टैंड होते हुए इंदिरा चौक तक पहुंची. इस पदयात्रा में सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ता शामिल हुए.  

कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में भाजपा का झंडा लहराते हुए झरिया बाजार में जनसंपर्क भी किया. इस पदयात्रा को जियाडा के स्वतंत्र निदेशक सत्येंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ है. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के सामने विपक्ष व कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता घुटने टेक देते हैं.   

झरिया विधानसभा में भी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विपक्ष पर भारी पड़ेंगे. भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमृत सिंह ने कहा कि इस पदयात्रा में आम जनता ने शामिल होकर यह साबित कर दिया कि आम जनता भाजपा को चाहती है. जनता चाहती है कि झारखंड में भी भाजपा की सरकार बने. अमलेश सिंह ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता झरिया विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर मौजूद हैं, जो 16 दिसंबर को मतदान के दिन कमान संभालने का काम करेंगे.

 जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून ने कहा कि  युवा मोर्चा की पदयात्रा की भीड़ देख विपक्षी बौखला जाएंगे. विपक्ष के नेताओं को जनता ने नकार दिया है. जिसका प्रमाण 23 दिसंबर के दिन मतगणना में मिल जाएगा.  

इस दौरान ज्यादा के स्वतंत्र   निदेशक सत्येंद्र कुमार, जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह, तमाल राय, विहिप नेता रमेश पांडे,  बप्पी बाउरी, अवध बिहारी राम, अवधेश साव, राणा मनीष सिंह, सुदर्शन वर्णवाल, बंटी सिंह, रोहित विद, वीरेंद्र वर्मा, राहुल सोनी, मनीष तिवारी, धर्मेश चौहान, विकास रवानी, पवन रवानी, दशरथ यादव, शुभम गोलू, अमित रवानी रवि आजाद, अमित अग्रवाल, नगेंद्र सिंह, जिशु रवानी, सनोज कुमार, विवेक अग्रवाल, रोहित कुमार, संतोष यादव आदि उपस्थित थे.