सीसीएल सीएमडी पी एम प्रसाद ने लिया बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी पद का चार्ज

धनबाद (प्रशांत झा): सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के सीएमडी पीएम प्रसाद ने आज यानी बुधवार को बीसीसीएल के प्रभारी सीएमडी के रूप में चार्ज ले लिया. रांची से आकर कोयला नगर स्थित मुख्यालय में उन्होंने चार्ज लेने की औपचारिकता पूरी की.

श्री प्रसाद को अगले छह माह के लिए बीसीसीएल सीएमडी का प्रभार दिए जाने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से कोल इंडिया को जारी किया गया था. अंडर सेक्रेटरी संजीव भट्टाचार्य की ओर से विगत 28 जनवरी को आदेश जारी किया गया था. आदेश के मुताबिक कहा गया है कि अगले छह माह के लिए या बीसीसीएल के लिए स्थायी सीएमडी की घोषणा होने तक पीएम प्रसाद को बीसीसीएल की जिम्मेदारी दी गई है. उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी को बीसीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह रिटायर हो गए.  

      गौरतलब है कि पीएम प्रसाद का चयन बीसीसीएल सीएमडी के रूप में ही हुआ था. उन्होंने एक साल से अधिक समय तक बीसीसीएल सीएमडी के रूप में काम भी किया. अचानक पिछले सितंबर माह में केंद्र सरकार के आदेश पर बीसीसीएल एवं सीसीएल सीएमडी का परस्पर स्थानांतरण कर दिया गया था. अब पुन: बीसीसीएल सीएमडी की जिम्मेवारी श्री प्रसाद को सौंपी गई है.  

       नए प्रभारी सीएमडी के समक्ष आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही बीसीसीएल को पटरी पर लाने की बड़ी चुनौती है.