चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने कपड़ा,जूता, श्रृंगार,फोटो स्टूडियो,टेलरिंग शॉप खोलने की सरकार से किया मांग

निरसा(बी के सिंह) :-  कपड़ा,जूता, श्रृंगार,फोटो स्टूडियो,टेलरिंग शॉप को छोड़ कर जंहा अनलॉक 01 में सभी दुकानों सहित कल कारखाने खुल चुके हैं तो फिर उक्त दुकानों को अबतक न खोलने की सरकार की घोषणा से दुकानदारों में रोष ब्याप्त है. चैम्बर ऑफ कॉमर्स निरसा ने सरकार से मांग किया है कि उक्त दुकानों को भी खोलने की घोषणा अबिलम्ब किया जाय. इस आशय का एक पत्र  चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने उपायुक्त धनबाद को प्रेषित किया है. उपायुक्त को प्रेषित पत्र में कहा है कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स लॉक डाउन में दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर कंधा से कंधा मिलाकर प्रशासन को सहयोग ही नही किया बल्कि जरूरत मंदों की सेवा भी की. आज अनलॉक 01 में जंहा सभी दुकाने खोल दी गई तो उक्त दुकानों को बंद रखने का क्या औचित्य है ? आगे कहा है कि छोटे छोटे दुकानदारों के सामने आर्थिक संकट आ पड़ी है, यही स्थिति आगे भी जारी रहा तो उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्तपन्न हो जाएगी. उन्होंने मांग किया है कि उक्त दुकानों को भी खोलने की दिशा में अविलम्ब घोषणा की जाय ताकि भुखमरी की शिकार होने से बच सकें.