पेट्रोलियम उत्पादों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का मशाल जुलूस

धनबाद. भाजपा की मोदी सरकार में पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस, सरसों तेल सहित अन्य खाद्य सामग्रियों के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकाला.  

मशाल जुलूस तेतुलतल्ला मैदान से निकलकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बैंक मोड़ जेपी चौक पहुँचकर समाप्त हुआ. मोदी सरकार हाय हाय मोदी सरकार गद्दी छोड़ो के नारे लगाए गए.  

मशाल जुलूस में शामिल जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस, सरसों तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री में बेहताशा मूल्य वृद्धि किए जाने पर देश की जनता त्रस्त, परेशान एवं हतोत्साहित है,केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चों में विफल रही है.

आगे कहा अर्थव्यवस्था चरमरा गई है, लोग लाचार, विवश, मजबूर एवं हतोत्साहित हैं, देश के किसानों, गरीब मजदूरों, आम जनताओं एवं बेरोजगारों की स्थिति दयनीय है, केंद्र सरकार द्वारा देश के महत्वपूर्ण संस्थानों का निजीकरण, किसानों, गरीब मजदूरों एवं बेरोजगारों को कुचलने का काम कर रही है. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल घरेलू गैस एवं इनका सामग्रियों में की गई बेहताशा मूल्य वृद्धि किए जाने से देश की जनता त्रस्त एवं करा रही है केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल रसोई गैस में खाद सामग्री में बढ़े हुए मूल्य वृद्धि को केंद्र सरकार से कम करने की मांग करती है.

जिला कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा वर्तमान मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नही है.